पीलीभीत, जून 21 -- पूरनपुर। तीन साल पहले सड़क बनाने के नाम पर ठेकेदार ने मिट्टी डाल दी थी। इसके बाद उसपर खडंजा डालना ही भूल गया। ऐसी दशा में अधूरी सड़क बारिश में तालाब बनी हुई है। जहां से लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। कई बार इसको लेकर प्रधान से भी कहा गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। पूरनपुर देहात क्षेत्र के मोहल्ला हबीबगंज गौटिया वार्ड नंबर तीन में तीन साल पहले सड़क बनाने का काम किया गया था। इसके तहत कई गलियों में काम पूरा करा दिया गया था। मुख्य गली में नाली बनाने के बाद मिट्टी का पटान भी ठेकेदार ने करा दिया था। इसके बाद काम को बंद कर दिया था। तब से करीब सौ मीटर की यह सड़क जस की तस पड़ी हुई है। इसपर अभी तक खडंजा नहीं डाला गया है। खड़जा न पड़ने से हल्की बारिश में ही सड़क तालाब बन जाती है। कीचड़ कई दिनों तक भरा रहता है। ऐसी दशा में लोग...