मुंगेर, नवम्बर 23 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। शनिवार को प्रखंड परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यकम का संचालन बीटीएम सुधीर तिवारी ने किया। जिसमें मुख्य रूप से कृषि वैज्ञानिक अशोक कुमार एवं आत्मा उपनिदेशक पवन कुमार मौजूद रहे। कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को खेती करने के पूर्व मिट्टी जांच करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मिट्टी जांच कराने के बाद खेती करने पर फसल की उपज बढ़ती है। बीज का उपचार कर खेत में बुवाई करने की सलाह दिया। गोष्ठी में बताया कि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन करा लें, तभी आपको सरकार के द्वारा अनुदानित दर पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा। उन्होंने मशरूम उत्पादन की भी जानकारी दी। मौके पर कृषि समन्वयक भावनी भूषण, राणा प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार, किसान सलाहकार राजू सिंह, राजीव कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद...