जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- मिट्टी जांच लैब की स्थापना के लिए कार्यकारिणी की बैठक जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी जांच प्रयोगशाला के लिए अब तक कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना किया जाना है। इसके अंतर्गत जिले का कुल पांच लक्ष्य निर्धारित है। मेधा सूची तैयार करने के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए सूचना प्रकाशन किया गया था तथा जिले के बेवसाइट पर भी अपलोड किया गया था। इस संबंध में मंगलवार को डीडीसी डॉ. प्रीति ने जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित कर ताजा प्रगति की समीक्षा की। बैठक में इस योजना के उद्देश्य, लाभार्थी की अह...