जहानाबाद, मार्च 1 -- 164 कृषि यंत्रों पर कुल 13.57 लाख रूपये अनुदान की राशि प्रतियोगिता के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को किया गया पुरस्कृत अरवल, निज प्रतिनिधि। संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन हुआ। मेला के दूसरे दिन विभिन्न कृषि यंत्रों का प्रदर्शन मेला प्रांगण में जारी रहा। स्वीकृति पत्र प्राप्त कृषकों द्वारा विभिन्न स्टॉलों पर घूम-घूम कर उन्नत कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। मंच पर उपस्थित कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा तकनीकी सत्र चलाया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। फसलों में होने वाले कीट-व्याधि, उर्वरक आदि की कमी, मृदा की उत्पादकता शक्ति संबंधी जानकारी इस तकनीकी सत्र में दी गई। किसानों की आमदनी वृद्धि हेतु कस्टम हायरिं...