हजारीबाग, जनवरी 12 -- बरही प्रतिनिधि। कंपकंपाती ठंड के बीच बरही के डपोक पंचायत की जमनी देवी का परिवार मिट्टी के घर के छप्पर पर प्लास्टिक डालकर रहता है। जमनी देवी पति कैलाश भुइयां का मिट्टी का घर वर्षों पुराना है। पैसे के अभाव में वह अपने घर का मरम्मत तक नहीं करवा पायी है। उसके मिट्टी के घर के मुख्य द्वार में दरवाजा भी नहीं है। जमनी देवी ने बताया कि आवास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगा रही हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जमनी देवी ने बताया कि रात में नींद नहीं आती है। घर की कच्ची दीवारों का गिरने का डर सताता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...