प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- कुंडा, (प्रतापगढ़) संवाददाता। घर में चूल्हे पर लगाने के लिए मिट्टी निकालने बकुलाही नदी के तट पर पहुंचीं तीन सगी, एक चचेरी बहनें गड्ढे में भरे पानी में नहाते समय डूब गईं। बाहर खड़ी परिवार की ही एक अन्य बच्ची ने शोर मचाया लेकिन उसकी आवाज नदी की तलहटी में गूंज कर रह गई। राहगीरों की नजर पड़ी तो लोग रुके और परिजनों को जानकारी दी। खबर मिलते ही परिजनों संग दो गांव के लोग घटना स्थल की ओर भागे। सभी को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला, लेकिन चारों की सांसें थम चुकी थीं। एक ही परिवार की चार बेटियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। महेशगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर डिहवा गांव निवासी जीतलाल सरोज और उसका भाई पृथ्वीपाल सरोज पंजाब में ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। जीतलाल की पत्नी नीतू सरोज पांच, पृथ्वीपाल की पत्नी रमाकांती चार बच्च...