कन्नौज, नवम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के सर्वा गांव में रविवार को मिट्टी खोदते समय बड़ा हादसा हो गया। तालाब से मिट्टी की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी का एक बड़ा टीला भरभरा कर गिर गया, जिसकी चपेट में एक महिला और तीन लड़कियां आ गईं। हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन सभी को निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया।जहां एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि तीन लड़कियों की हालत नाजुक देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। गांव निवासी 50 वर्षीय नन्ही देवी, अपने परिजनों रूबी 16वर्षीय पुत्री जयचंद्र, करिश्मा 17 वर्षीय पुत्री अखिलेश और आकांक्षा 20 वर्षीय पुत्री पुष्पपाल सिंह के साथ तालाब पर मिट्टी खोदने पहुंची थीं। सभी चारों मिट्टी निकालने में जुटी थीं कि तभी पास ही स्थित टीला अचानक ढह गया और वे उसके नीचे दब गईं। मलबे में दबे...