संभल, नवम्बर 7 -- बहजोई। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरोदा में गुरुवार की शाम मिट्टी खोदते समय बड़ा हादसा हो गया। अचानक भरभरा कर मिट्टी की ऊंची ढांग गिरने से मिट्टी खोद रहीं तीन किशोरी और चार महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और फावड़ों व हाथों की मदद से सभी को निकालने में जुट गए। ग्रामीणों की तत्परता से करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद सातों को मिट्टी से बाहर निकाला गया। इसके बाद तीन किशोरी व दो महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर एडीएम ने अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। वहीं फ्रैक्चर होने की आशंका के चलते पांचों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजन एक महिला को चंदौसी के निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो ग...