रामपुर, सितम्बर 29 -- शाहबाद तहसील क्षेत्र में ढांग ढहने से महिला मिट्टी में दब गई। साथ गई बच्ची के शोर बचाने पर जुटे लोगों ने किसी तरह मिट्टी हटाकर उसे बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। रेफर किए जाने पर परिजन उसे चंदौसी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस या प्रशासन को सूचना नहीं दी और अंतिम संस्कार कर दिया। इस बाबत तहसीलदार से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। हादसा ढकिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव ओसी में हुआ। रविवार शाम गांव निवासी जफर खां की पत्नी रेशमा (25) घर की लिसाई के लिए गांव के बाहर तालाब से मिट्टी खोदने गई थी। बताया जा रहा है कि वहां पास में ढांग थी, अच्छी मिट्टी के लालच में वह ढांग के अंदर घुस गई। इसी दौरान ढांग ढह गई और वह मिट्टी में दब गई। महिला के ...