फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 17 -- मोहम्मदाबाद । मिट्टी खुदाई से हुये गहरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत हो गई । घटना से पिरवार में कोहराम मच गया। पुिलस ने पहुंचकर जानकारी की। दाउदपुर नगला बाग गांव निवासी विपिन यादव के दस वर्षीय पुत्र प्रवीन कुमार यादव की मिट्टी खुदाई के दौरान हुए 15 फीट गहरे गड्ढे में डूब कर मौत हो गई l पिता विपिन यादव ने बताया कि उसका पुत्र अपने चचेरे भाई आरजू के साथ घर से लगभग 500 मीटर दूर गौशाला के पास शाम 4 बजे शौच करने गया था l शौच करने के बाद मिट्टी खुदाई के दौरान हुए गहरे गड्ढे से पानी लेने लगा तभी अचानक उसका पैर फिसल गया l जिससे वह गहरे गड्ढे में चला गया l साथ में गए आरजू ने जब प्रवीन को डूबते देखा तो उसने दौड़कर घर में सूचना दी l सूचना मिलते ही ताऊ अखिलेश बचाने के लिए दौड़ पड़े l लगभग आधा घंटे के बाद प्रवीन को मृत ...