लखीसराय, जून 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय और शेखपुरा जिला सीमा से सटे क्षेत्र में ऐतिहासिक महत्व की एक दुर्लभ मूर्ति मिलने से क्षेत्र में हर्ष और जिज्ञासा दोनों का माहौल है। मूर्ति मिलने की जानकारी होते ही लखीसराय के संग्राहलयाध्यक्ष अपनी टीम के साथ सिरारी थानाध्यक्ष के सहयोग से गांव पहुंचे व मूर्ति संग्राहलय में देने की अपील किया। जिले के रामगढ़ चौक थाना से सटे बार्डर के पास शेखपुरा जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के सिरारी थाना क्षेत्र में स्थित शेखपुरा-लखीसराय मुख्य सड़क से लगभग तीन किलोमीटर पूरब एक निजी जमीन पर मिट्टी खुदाई के दौरान करीब तीन फीट ऊंचाई की काले पत्थर से निर्मित उमा-महेश्वर प्रतिमा प्राप्त हुई है। यह प्रतिमा 9वीं से 11वीं शताब्दी के बीच की मानी जा रही है और हिन्दू मूर्तिकला के पंच-विशमूर्ति स्वरूपों में से एक मानी जाती है...