इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- फोटो-4 सड़क पर मिट्टी के कारण बाइक फिसलने से घायल हुआ युवक इकदिल,संवाददाता। क्षेत्र में दिन रात मिट्टी खनन में चल रहे डंफर हादसों को दावत दें रहे है जिससे ग्रामीण परेशान हैं। बुधवार दोपहर बाद ग्रामीण आक्रोश में आ गए जब गांव हविलिया तिराहे पर बाइक फिसलने से एक युवक घायल हो गया। ग्राम प्रधान मानिकपुर मोहन योगराज ने बताया क्षेत्र में होने वाले मिट्टी खनन के कारण हविलिया तिराहे के पास डंफरो के चलने से सड़क पूरी तरह खराब हो गई है। जगह- जगह गड्ढे और गिट्टी उखड़ जाने से हर रोज बाइक फिसलने से लोग घायल हो जाते है। छह डंफर की परमिशन और दर्जनों डंफर के चलने से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी डंफर के चलने से खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने दिन के समय डंफर न चलाये जाने की प्रशासन से मांग की...