मऊ, मई 8 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के कोल्हुआ दरगाह में अवैध मिट्टी खनन में लगे एक जेसीबी और सात मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने थाने लाकर सीज कर दिया। नियम विरुद्ध हो रहे खनन की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कम्प मचा रहा। खनन माफिया में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश के बाद सीओ अभय कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान कोल्हुआ दरगाह में एक खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी खनन करने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो एक जेसीबी द्वारा सात ट्रैक्टर-ट्राली पर बारी-बारी से मिट्टी लादी जा रही थी। पुलिस टीम को देख खनन माफिया इधर-उधर भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी और मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्र...