हरदोई, फरवरी 14 -- हरदोई। संडीला पुलिस ने सरकारी तालाब से मिट्टी खनन के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो ट्रैक्टर भी बरामद किए हैं। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि शुक्रवार को संडीला कोतवाली क्षेत्र एक सूचना प्राप्त हुई। संडीला कस्बा स्थित सरकारी तालाब से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी संडीला मौके पर पहुंचे, जहां मिट्टी खनन कर रहे कछौना थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सलीम व अहिरावां गांव निवासी लाल जी को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...