हरदोई, मई 24 -- पिहानी। अवैध रूप से मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर पुलिस और खनन अधिकारी ने छापेमारी करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी को सीज कर दिया। हालांकि खनन करने वाले लोग मौके से भाग निकले। गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सआदतनगर जाजूपारा में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। सूचना के बाद इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल, खनन अधिकारी अजीत सिंह, एसएसआई मुकुट सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र गिरि, कांस्टेबल भानू प्रताप व महेंद्र यादव की टीम ने मौके पर पहुंची तो खनन कर रहे लोग भाग निकले। तीन के द्वारा मौके पर मिले तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...