भदोही, फरवरी 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अवैध मिट्टी खनन कराने वालों के खिलाफ विभागीय सख्ती बढ़ने लगी है। औराई थाना क्षेत्र के कोलाहलपुर गांव स्थित तालाब में मिट्टी खनन की सूचना पर विभाग ने एक नाम जद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज करा दी है। विभागीय स्तर से दो लाख का जुर्माना लगाया गया है। विभागीय सख्ती से अवैध मिट्टी खनन कराने वालों की बेचैनी बढ़ गई है। गत दिनों तालाब की भूमि से मिट्टी खनन कराने का मामला संज्ञान में आया था। जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गत दिनों औराई थाना क्षेत्र के कोलाहलपुर गांव स्थित तालाब में मिट्टी खनन कराने का मामला संज्ञान में आया था। विभागीय टीम द्वारा स्थलीय जांच कराते हुए एक नाम जद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दो लाख रुपया जुर्माना लगा दी गई है। डीएम विशाल सिंह के ...