उन्नाव, जून 2 -- मंगतखेड़ा। क्षेत्र के मंगतखेड़ा गांव के रहने वाले मनोज दुबे ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव स्थित भूमि संख्या 618, 615/1,670, 616 मिलजुमला नंबर की उसकी पैतृक भूमि है। यह भूमि पर क्षेत्रीय ठेकेदार व कंपनी के ठेकेदार से मिट्टी खनन करने की बात कही थी। जिसपर भूमि मिलजुमला नंबर होने से सभी सह खातेदारों के आने के बाद बात करने के लिए कहा गया था। लेकिन कंपनी द्वारा बिना जानकारी दिए इस भूमि पर मिट्टी खनन कर लिया गया और भूमि को तालाब बना दिया गया। जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर जाकर कार्य को रुकवाने का प्रयास किया गया। लेकिन कंपनी के लोगों ने काम नहीं रोका। बताया कि कंपनी ने भूमि से किए गए खनन का रुपये देने की बात कही, मगर फिर अपनी बात से मुकर गई। कंपनी न तो रुपये दे रही है और न ही खेतों का समतल करवा रही है। इंस्पेक्ट...