हरदोई, नवम्बर 29 -- बेनीगंज। कोतवाली क्षेत्र के कैथीपुरवा गांव में पिछले दो दिनों से जेसीबी द्वारा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार खुलेआम चल रहा है। खनन की मिट्टी लेकर गुजरने वाले ट्रैक्टरों से गांव की सड़क और नालियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण विकास कुमार, संतोष वर्मा, अशोक कुमार, रामनरेश आदि ने बताया कि दिन-रात मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रोलियां निकलने से सड़क और नाली पूरी तरह टूट चुकी है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है। इसके बावजूद क्षेत्र में लगभग रोज अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही हैं, लेकिन रोक नहीं लग रही। इससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम भेज द...