हमीरपुर, नवम्बर 8 -- हमीरपुर, संवाददाता। यमुना-बेतवा नदियों में निर्माणाधीन बाईपास पुलों का निर्माण कार्य फिर से खटाई में पड़ा हुआ है। लोनिवि ठेकेदार को मिट्टी खनन की परमीशन न मिलने की वजह से फिलिंग का कार्य लटका है। दूसरी तरफ वन विभाग और किसी किसान की जमीन ने यमुना नदी के पुल निर्माण में ब्रेक लगा रखा है। यह मुकदमे कमिश्नर कोर्ट बांदा में विचाराधीन हैं। हालांकि मिट्टी खनन की परमीशन एक-दो दिन में मिलने की संभावना जताई गई है। यमुना-बेतवा नदियों में बाईपास पुलों का निर्माण 2017 से हो रहा है। बेतवा नदी के पुल में एक साइड में सिग्मेंट रखे जा चुके हैं। दूसरी तरफ का कार्य मिट्टी फिलिंग की वजह से रुका हुआ है। इस कार्य को कराने वाले ठेकेदार को अभी तक मिट्टी खोदाई की खनन विभाग से परमीशन नहीं मिली है। तीन सप्ताह से फाइल अटकी हुई है, जिससे कार्य रुका...