अंबेडकर नगर, दिसम्बर 16 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते सोमवार की देररात्रि खनन अधिकारी व अलीगंज प्रभारी निरीक्षक ने महरीपुर में छापामारी कर एक जेसीबी पकड़ कर थाने लाकर सीज कर दी। खनन में लगे और ट्रैक्टर व डम्पर भागने में सफल रहे। इस कार्रवाई के बाद से खनन माफिया में खलबली मच गई है। अलीगंज थाना क्षेत्र का काफी हिस्सा घाघरा नदी के तट से लगा हुआ है। इसके अलावा थाना क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में ईट भट्ठे भी हैं, इसी की आड़ लेकर खनन माफिया थाने की पुलिस को सेट कर आराम से अवैध मिट्टी का खनन करते हैं। खनन माफिया सिर्फ हल्का इंचार्ज व हल्का पुलिस को साधकर अपने कार्य को अंजाम देते हैं ऐसे ही बीते सोमवार को स्थानीय पुलिस को मिलाकर खनन माफिया महरीपुर में मिट्टी खनन कर रहे थे। मुखबिर की सू...