बुलंदशहर, जनवरी 21 -- औरंगाबाद के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के मैदान में मंगलवार को बूढ़े बाबू की दौज का मेला लगाया गया।आसपास गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने तालाब से मिट्टी निकालकर अपने शरीर पर लगाई।बताया जाता है कि इस मिट्टी को लगाने से शरीर में कभी भी चरम रोग नहीं होता है।श्रद्धालुओं में मेले चाट पकौड़ी का जमकर लुफ्त उठाया।साथ ही बच्चों ने खेल खिलौने की जमकर खरीददारी की।मेले में महिलाएं मंगल गीत गाती हुई मेले में पहुंची और प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर में देवी देवताओं के दर्शन कर मनौतियां मांगी।थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...