चंदौली, दिसम्बर 5 -- चंदौली। संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से पांच दिवसीय फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रशिक्षण एवं विश्व मृदा दिवस समारोह का आयोजन शुक्रवार को केवीके सभागार में किया गया। इसमें किसानों को मिट्टी की जांच, समसामयिक खेती, फल-फूल एवं सब्जी की खेती, प्राकृतिक खेती एवं तकनीकी खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सरकार की ओर से संचालित कृषि संबंधित योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता आरपी पांडेय ने कहा कि किसान मृदा दिवस पर संकल्प लें कि वह अपनी मृदा की जांच स्वयं कराएं। उसी के आधार पर खेती करें l केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि किसान जिस तरह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं। अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराते हैं। उसी तरह अपनी मिट्टी के स्वास्थ्य की भी ज...