बस्ती, मई 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान का सोमवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अपर निदेशक गेहूं व मोटा अनाज उत्तर प्रदेश जगदीश कुमार रहे। उन्हें शासन ने बस्ती का टास्क फोर्स अधिकारी के रूप में तैनात किया है। मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान का शुभारंभ हर्रैया विकास खंड के सकरदहा और कप्तानगंज के गड़हा गौतम गांव से हुआ। उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने एडी को बुके देकर स्वागत किया। नोडल अधिकारी जगदीश कुमार ने किसानों व ग्राम वासियों को मृदा परीक्षण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मिट्टी की जांच बाद जिस पोषक तत्व की कमी होगी, उसके हिसाब से खेत में उर्वरक डाला जाता है। इससे खेती के लागत में कमी आएगी। उत्पादन भी अधिक होगा। जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है, वे करा लें, जि...