रामपुर, अक्टूबर 18 -- दीप पर्व दीपावली नजदीक आ चुकी है। ऐसे में दूसरों के घरों को रोशन करने के साथ ही अपने घर भी खुशियां लाने की उम्मीदों के साथ ही जनपद के कुम्हारों ने चाक घूमना शुरू कर दी है। इसके साथ ही दीयों के बाजार भी सज चुके हैं। बाजारों में दीयों की खरीदारी शुरू हो गई है। ज्वालानगर,रेलवे स्टेशन रोड,मिस्टन गंज समेत अन्य बाजारों में खरीदारी हो रही है। मिट्टी के बर्तन व दीपक तैयार करने वालों की मानें तो अरसे से इलेक्ट्रानिक उपकरणों के बाजार में सस्ते दाम में उपलब्ध होने से उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ा था। करीब पांच दशक से इस कारोबार के जरिये गुजर-बसर करने वाले इन लोगों में से अधिकांश इस कारोबार से भी तौबा कर गए थे। मिट्टी के दीपक तैयार करने में मेहनत और लागत अधिक होने से बाजार में उनकी बिक्री पूरी तरह ठप हो गई थी। हालांकि विदेश में ब...