सीवान, अक्टूबर 21 -- सीवान, एक संवाददाता। जिले के दरौंदा प्रखंड के धनौती स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में दीपावली के पूर्व दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे परिसर को दीयों और रंग-बिरंगी सजावट से आलोकित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए हरित दीपावली मनाने का संदेश देना था। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, दीपक सजाओ प्रतियोगिता और सांस्कृतिक एवं हास्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में आकर्षक रंगोलियां बनाईं और अपनी सृजनात्मकता से वातावरण को रंगीन बना दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पर्यावरण-सुरक्षा और स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग...