रुडकी, फरवरी 22 -- इमलीखेड़ा में फोनिक्स इंजीनियरिग कालेज के पास बस्ती के बीच से निकल रहे मिट्टी के डंपरों को बस्ती के लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर रोक दिया। लोगों ने मिट्टी ठेकेदार को किसी दूसरे रास्ते से मिट्टी के डंपरों को निकालने को कहा। साथ ही मामले की शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से करने की भी चेतावनी दी। नगर पंचायत इमलीखेड़ा में घनी बस्ती से खनन ठेकेदार अपने मिट्टी से भरे डंपरों को निकाल रहा हैं। जिसे लेकर शनिवार को बस्ती के लोगों ने इनका विरोध किया और मिट्टी से भरे डंपरों को रोककर उनके सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। बस्ती निवासी यूनुस, सतीश, अनिलपाल, सोनू पाल, विरजेश सैनी, सुमित पाल, छोटा, सुरेश पाल, श्रवण ,सतपाल, यशपाल, वसीम, नदीम, कर्म सिंह सहित आदि का कहना है कि इन मिट्टी से भरे डंपरों के कारण सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त ...