पीलीभीत, नवम्बर 14 -- गजरौला। गजरौला क्षेत्र में अवैध मिट्टी के खनन को लेकर गुरूवार रात करीब नौ बजे सकरिया पेट्रोल पंप के सामने दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के काफी लोग एकत्र हो गए। हंगामा बढ़ता देखकर किसी ने पूरे मामले की सूचना गजरौला पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची गजरौला पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को भी कब्जे में लिया गया है। थानाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया है कि मिट्टी की ट्राली डालने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...