चंदौली, जून 10 -- चुनार हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के आराजी लाइन में आधी रात में मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन गंगा के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है l इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है । ग्रामीणों ने पुलिस की मिली भगत से अवैध खनन का आरोप लगाया है l साथ ही चेतावनी दी है कि अवैध नहीं रोका गया तो सड़क उतरने को बाध्य होंगे l रूदौली से लेकर आराजी लाइन तक पूरी रात आधा दर्जन जेसीबी मशीन से अंधाधुंध अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है l दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भर कर फर्राटे भर रहे ट्रैक्टर ट्राली । ग्रामीणों ने कहा कि रातभर ट्रैक्टर के आवाजाही कि शोर से रोतों कि नीद हराम हो गई है । अदलपुरा चौकी पुलिस जानकारी के बावजूद आँख बंद किए है l ग्रामीण शैलेंद्र तिवारी , राजेश तिवारी आदि ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं...