बलिया, फरवरी 15 -- बैरिया। तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया एक जमीन की परमिट लेकर उसके आड़ में कई जगहों पर खनन कर रहे हैं। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे सड़क के निर्माण के लिए मांझी में निर्माणधीन सड़क पुल के पास ,अठगांवा के कटान क्षेत्र में व दया छपरा गांव के दक्षिण रिंग बंधे के निकट कटान क्षेत्र में जेसीबी लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। जबकि कटान क्षेत्र में खनन का परमिट प्रशासन नहीं देता है। बावजूद इसके खनन करने वाले लोग परमिट लेकर खनन करने की बात कह रहे हैं। अगर खनन कार्य इसी तरह जारी रहा तो बरसात के दिनों में उक्त क्षेत्र में बाढ़ व कटान की विभिषका लोगों को झेलनी पड़ सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन का ध्यान अपेक्षित करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में एसडीएम बैरिया सुनील क...