फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेरापुर थाने के अचरिया वाकरपुर के महेश सिंह ने मिट़टी के अवैध खनन में पुलिस, राजस्व और खनन विभाग के गठजोड़ को खत्म करने की मांग की है। कहा है कि वह राजस्थान में अधिकांश समय रह रहा है। मौजा अजीतपुर कुड़रा, तहसील कायमगंज में अवैध खनन की शिकायत की थी। शिकायत के बाद आज तक राजस्व, पुलिस और खनन टीम ने मौके पर कोई जांच नही की और न ही अवैध खनन को रोका। बल्कि खनन अधिकारी ने तहसीलदार कायमगंज को अवैध खनन की जांच के लिए लिखा। जबकि अजीजपुर कुड़रा के दो गाटा में अवैध ख्रनन की शिकायत की गयी थी। इससे स्पष्ट है कि इन सभी लोगों का मजबूत गठजोड़ है और अवैध खनन कर सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचायी जा रही है। उन्होंेने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा कि धोखाधड़ी करके मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओ...