फरीदाबाद, अगस्त 7 -- पलवल, संवाददाता। सराय गांव की तीन बच्चियां बुधवार शाम चार बजे जंगल में एक हौदी में नहाते समय डूब गईं। जिससे उनकी मौत हो गई। गर्मी से राहत पाने के लिए बच्चियां पानी में उतरी थीं। लेकिन गहराई में फंसने से जान चली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में।मातम छा गया। मुंडकटी थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी जमशेद अपनी दस वर्ष की बेटी अल्फिया और अपने भाई शाहिद की दस साल की बेटी अनसिपा और सात वर्ष की सोफिया के साथ 6 अगस्त को सेवली गांव के जंगल में बकरी चराने गया था। बकरियां चराते हुए वे सुभाष नामक व्यक्ति के ईंट भट्टे के पास पहुंचे। वहीं, पास के खेत में मिट्टी की एक बड़ी हौदी बनी थी, जिसमें बारिश का पानी भरा था। गर्मी के कारण तीनों बच्चियां नहाने के लिए उस हौदी में उतर गईं, लेकिन अचानक पैर फ...