मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर, मनोज कुमार/निज संवाददाता । जिले में 22 गंगा घाटों की बंदोवस्ती 3 बार निविदा के बाद भी नहीं हो पाई है। जिस कारण सभी 22 गंगा घाट से सफेद बालू के उठाव पर रोक है। बावजूद गंगा घाट किनारे से धड़ल्ले से सफेद बालू का उठाव प्रतिदिन हो रहा है। गंगा घाट से उठाव होने वाले सफेद बालू का इस्तेमाल फोरलेन और एनएच निर्माण में सड़क की फिलिंग के लिए तथा ईट भट्ठों में ईंट निर्माण के लिए धड़ल्ले से किया जाता है। एनएच और फोरलेन में फ्लाई एस से सड़क फिलिंग की बात कहते हुए एनएचएआई विभाग मिट्टी की रॉयल्टी खनन विभाग को दे रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक मिट्टी के रॉयल्टी का 17 लाख रुपये विभिन्न विभाग द्वारा खनन विभाग को जमा किया गया है। जबकि उजला बालू का रॉयल्टी शून्य है। मगर वास्तविकता यह है कि फ्लाई एस की जगह फोरलेन और एनएच ...