औरंगाबाद, अगस्त 29 -- खेतों की मिट्टी की नियमित जांच कराने से उसकी सेहत की जानकारी मिलती है और किसानों को उर्वरकों के संतुलित प्रयोग में सहूलियत होती है। यह बातें शुक्रवार को प्रखंड के सूही गांव में आयोजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड जागरूकता सह सूक्ष्म पोषक तत्व वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिट्टी जांच प्रयोगशाला के सहायक निदेशक डॉ. दीपक कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि स्वायल हेल्थ कार्ड योजना किसानों के लिए बेहद कारगर है। इससे मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी मिलती है और उसकी उर्वरता बढ़ाने के लिए फसलों में किन-किन पोषक तत्वों का कितना प्रयोग होना चाहिए, इसकी सिफारिश की जाती है। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के अधिकांश भू-भाग में बार-बार जुताई, असंतुलित रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग, फसल अवशेषों को जलाने और नहर का पानी एक खेत से दूसरे ...