बांका, जुलाई 10 -- केटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश ने कटोरिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कहर बरपा दिया है। बुधवार को कटोरिया थाना क्षेत्र के भलवेहड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय पैरू यादव की मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पैरू यादव बुधवार की सुबह अपने घर के पास स्थित पुराने मिट्टी की दीवार को खुदाई कर काट रहे थे। बारिश से दीवार पहले से ही कमजोर हो चुकी थी। काम के दौरान अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी और पैरू यादव उसके नीचे दब गए। मलबा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक वृद्ध गंभीर रूप से ज़ख्मी हो चुके थे। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। उनके अचानक निधन स...