औरंगाबाद, अगस्त 19 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के हरिगांव में सोमवार को मिट्टी की दीवार गिरने से 67 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान स्थानीय निवासी रामलखन यादव की पत्नी वीणा देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार वीणा देवी घर में बैठकर काम कर रही थीं तभी बगल के एक मिट्टी के मकान की दीवार अचानक गिर पड़ी। हादसे में वह दब गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय थाना एवं अंचल कार्यालय को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...