जौनपुर, जनवरी 28 -- शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव पक्का पोखरा स्थित मिट्टी की दीवार गिरने से एक महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई। महिला क्षेत्र के बड़ागांव स्थित पक्का पोखरा के पास कच्चे मकान के बगल शौच के लिए गई थी। गांव निवासी 45 वर्षीय शीला पत्नी बुधीराम मिट्टी की दीवार के नीचे दब गई। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक मलबा हटाकर बाहर निकाला। तब तक महिला की मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...