एटा, जनवरी 21 -- बुधवार की सुबह गांव जमों में मिट्टी निकालते समय ढाय अचानक से नीचे गिर गई। इसकी नीचे दबकर महिला की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए। चीख की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य में जुट गए। तीनों को बाहर निकालते हुए क्लीनिक पर लाया गया। महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और दो की हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया है। जानकारी पर पहुंची पुलिस पहुंची। घरवालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। थाना जलेसर के गांव जमों निवासी कुसुमा देवी (40) पत्नी राजेन्द्र 14 वर्षीय निशा पुत्री गुलाब सिंह, राजेश पुत्र गजेन्द्र सिंह घर में लिपाई पुताई के लिए गांव में ही मिट्टी लेने गई थी। तीनों ही अंदर जाकर मिट्टी निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि पहले भी कई लोगों ने मिट्टी निकाली थी। इसके चलते गड्ढों गहरा हो ...