संभल, नवम्बर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बेरीखेड़ा में मंगलवार की दोपहर घर की लिपाई को मिट्टी खोदते समय ढांग गिरने से एक महिला व किशोरी दबकर घायल हो गई। आनन फानन दोनों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद फ्रैक्चर होने की आशंका के चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार की दोपहर 12 बजे करीब गांव बेरी खेड़ा निवासी महिला कमलेश पत्नी प्रेमशंकर और कंचन पुत्री तेज सिंह गांव के तालाब से घर की लिपाई को मिट्टी निकाल रही थी। तभी अचानक से मिट्टी की ढांग भरभराकर कर उनके ऊपर गिर गई। दोनों मिट्टी के नीचे दब गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को...