बदायूं, सितम्बर 22 -- दीपावली पर घर की लिपाई करने के लिए खेतिहर इलाके में मिट्टी लेने गई दो महिलाएं एवं एक किशोरी मिट्टी की ढांग गिरने से दब गईं। चीखपुकार सुनकर पहुंचे किसानों ने बमुश्किल तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी की हालत में सुधार है। घटना रविवार की शाम करीब छह बजे थाना क्षेत्र के गांव घनसौली के खेतिहर इलाके की है। गांव निवासी एक ही परिवार की शीतल, उम्र 16 वर्ष, एवं लक्ष्मी पत्नी चिरौंजी लाल, मंजू पत्नी बृजेश, गांव के जंगल में मिट्टी लेने गई थीं। तभी मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी की ढांग उनके ऊपर गिर गई। जिसके बाद तीनों महिलाएं उसमें दब गईं। शोर सुनकर पड़ोस में मौजूद किसानों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। सभी ने मिट्टी हटाकर सभी को घायल अवस्था में बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान सभी की हालत...