अमरोहा, मई 9 -- दलहन फसलों से दूरी बनी तो गेहूं-धान, गन्ना, मैंथा ने मिट्टी का हाजमा बिगाड़ दिया। फसलों में अंधाधुंध रसायनिक उर्वरक से मिट्टी की उर्वरा शक्ति घट रही है। जिले में मिट्टी की जांच के नमूने खुद इसकी गवाही दे रहे हैं। जमीन की उर्वरा शक्ति बरकरार रखने के लिए कृषि विभाग कई कार्यक्रम चला रहा है। किसानों को जैविक खाद के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है। बावजूद इसके भी भूमि की उर्वरा शक्ति में सुधार नहीं हो रहा है। इसके उलट जीवांश व कार्बन लगातार घट रहे हैं। छह हजार मिट्टी के नमूने लेकर परीक्षण किया गया तो रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि जिले की मिट्टी में जीवांश कार्बन न्यूनतम स्तर तक पहुंच गया है। इसलिए फसलों का उत्पादन घट रहा है। क्योंकि किसान दलहनी के बजाए गेहूं और धान, मैंथा की फसल अपना रहे हैं। जिले के किसानों को मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ...