लखीसराय, जून 2 -- कजरा, एक संवाददाता। जिले में आज भी आम लोगों के आजीविका का मुख्य स्रोत खेतीबाड़ी है। आज भी 70 फ़ीसदी से अधिक की आबादी खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में कृषि के क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ोतरी भी हुई है। इसके पीछे की वजह यह है कि किसान अपनी खेती में वैज्ञानिकता और आधुनिकता को शामिल कर रहा है। किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह ने कहा कि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर सब्जी की उपज को काफी बढ़ा सकते हैं। किसी भी सब्जी की खेती करने से पहले हमें खेत की मिट्टी की जांच ज़रूर करवा लेनी चाहिए, ताकि हमें यह पता चल सके कि हमारी मिट्टी में कौन से पोषक तत्वों की कमी है और उस कमी को हम कैसे दूर कर सकते हैं। इससे फसल बोने से पहले सही जानकारी मिल जाती है और समस्या का हल निकल जाता है। किसान सलाहकार श्री सिंह ने कहा कि वैसे तो सब्जिय...