देवरिया, मई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। जागृति उद्यम केंद्र और सेनानी मिट्टी परीक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में भाटपाररानी ब्लॉक के केहुनिया गांव में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें मिट्टी परीक्षण के लाभों और खेती-किसानी में आए तकनीकी बदलावों पर चर्चा की गई। कृषि विशेषज्ञ जयप्रकाश पांडेय ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, जिनमें 'स्वायल हेल्थ कार्ड योजना भी शामिल है। किसानों को अपनी मिट्टी की जांच अवश्य करानी चाहिए। इससे मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी मिलती है। बिना जांच के खाद का प्रयोग करना बिना बीमारी समझे दवा लेने जैसा है। मिट्टी की स्थिति जानकर संतुलित मात्रा में खाद देने से लागत घटती है और पैदावार बढ़ती है। बार-बार एक ही फसल उगाने और अत्यधिक रासायनिक खादों के प्रयोग से मिट्टी ...