अमरोहा, दिसम्बर 6 -- रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से जिले की मिट्टी में जीवांश कार्बन का स्तर न्यूनतम हो गया है। फसलों की पैदावार प्रभावित हो रही है। जीवांश कार्बन की कमी से नाइट्रोजन, पोटेशियम, सल्फर, मैग्नीज, बोरान जैसे 16 पोषक तत्व मिट्टी में कम होने लगे हैं। स्वस्थ मिट्टी में जीवांश कार्बन 0.8 पीपीएम से अधिक होना चाहिए। वहीं किसानों का कहना है कि कृषि विभाग मृदा परीक्षण के नाम पर औपचारिकता पूरी कर रहा है। मिट्टी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चयनित गांवों से नमूने लिए जाने के साथ ही गंभीरता से जांच कर किसानों को रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग उठाई गई है। जिले में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत नेशनल प्रोजेक्ट ऑन स्वॉयल हेल्थ एंड फर्टीलिटी की मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना संचालित है। इसमें प्रत्येक ब्लाक की ...