नवादा, दिसम्बर 6 -- नवादा/नारदीगंज, हिसं/संसू। विश्व मृदा दिवस पर नारदीगंज प्रखंड के काशी बिगहा ग्राम में कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मंडल नवादा द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को मृदा जांच के महत्व, मिट्टी संरक्षण, उर्वरकों के संतुलित उपयोग एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण के साथ ही लाभों के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम में क्षेत्र के 108 किसानों ने भाग लिया। किसानों को उनके खेत की मिट्टी की स्थिति को समझने हेतु मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक रोशन कुमार ने किया। उन्होंने मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरक प्रबंधन, सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी की पहचान और उत्पादन बढ़ाने के वैज्ञानिक तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्...