मैनपुरी, दिसम्बर 8 -- ब्लॉक परिसर में कृषि जागरूकता व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। पशुपालन विभाग ने स्टॉल लगाकर किसानों को आधुनिक खेती के बारे में बताया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के मंडल अध्यक्ष ठाकुर उरवीर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण व कृषि मेलों के आयोजन से किसान खेती की नई तकनीक के बारे में जागरूक होते हैं। सोमवार को आयोजित किसान गोष्ठी में विशेषज्ञ नीतीश कुमार ने किसानों को प्राकृतिक खेती पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि अपने घर व किचन को गार्डन बनाएं और सब्जी उगाएं। जिससे आप शुद्ध सब्जी खा सकेंगे। सोलर पंप योजना के लिए 5 हजार रुपये जमा कराकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। कृषि वैज्ञानिक संतीश चंद्र पुंडीर ने कहा मिट्टी की जांच कराकर ही खेती करें, ताकि अधिक से अधिक उत्पादन हो। किसानों से कहा कि कृषि केंद्र पर आए सरकार द्वारा जारी ...