पाकुड़, अक्टूबर 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बोहड़ा गांव के प्रधानटोला में मिट्टी की चाल धंस जाने से एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे घायल हो गए। मृतका की पहचान प्रधानटोला निवासी भैया हांसदा की 11 वर्षीय पुत्री प्रियांशु हांसदा के रूप में हुई है। वहीं घायल बच्चों में बोयला मरांडी के 10 वर्षीय पुत्र मेंशन मरांडी व साधन बेसरा की 11 वर्षीय पुत्री सिफली बेसरा हैं। जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे अपने-अपने के घर के लिए खाली मैदान से मिट्टी लाने लाने गए थे। तीनों बच्चे मिट्टी खोद ही रहे थे कि चाल धंस गई। इससे तीनों बच्चे मिट्टी के नीचे दब गए। आस-पास मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आनन-फानन में मिट्टी खोद कर बारी-बारी से तीनों बच्चों को बाहर निकाला। तब-तक प्रियांशु हांसदा की मौत हो ग...