मिर्जापुर, मई 2 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के काशी सरपती गांव में शुक्रवार को खेत के बगल मिट्टी खुदाई करने से रोका तो मनबढ़ों ने प्रधान की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। मारपीट कर प्रधान को जख्मी कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के काशी सरपती गांव निवासी 34 वर्षीय सतीश निषाद पुत्र श्यामधनी ने बताया कि सुबह दस बजे भट्ठा मालिक उनके खेत से सटकर जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई करा रहे थे। जिस पर उन्होंने मना किया तो भट्ठा मालिक रमाशंकर के पुत्र अनिल यादव, प्रदीप यादव तथा प्रवीण यादव यादव ने लामबंद होकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट कर लहुलूहान कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। जख्मी सतीश का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्...