रायबरेली, सितम्बर 10 -- रायबरेली संवाददाता। मिट्टी की कमी से गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य रुक गया है। एक्सप्रेस वे को नवम्बर माह में यूपीडा के द्वारा संचालित करने की योजना बनाई गई है। एक्सप्रेस वे का मुख्य रास्ता तैयार हो गया है। जबकि गंगा एक्सप्रेस पर जाने के लिए बनाया जा रहा इंटरचेंज का निर्माण अभी अधूरा है। जिले में दो स्थानों पर गंगा एक्सप्रेस वे पर पहुंचने के लिए इंटरचेंज बनाए जा रहे हैं। ऊंचाहार रोड पर जगतपुर के पास व लालगंज रोड पर ऐहार में इंटरचेंज बनाया जा रहा है। दोनो का निर्माण कार्य मिट्टी न मिलने के कारण रुक गया है। जानकार बताते हैं कि इस समय खेतों में पानी भर गया है जिससे मिट्टी नहीं मिल रही है। कंपनी आईटीडी के प्रशासनिक अधिकारी अनिल पूनिया ने बताया कि एक्सप्रेस वे से जुड़े अन्य कार्यों को पूरा कर लिया गया है। अब सिर्फ इ...