मुंगेर, फरवरी 19 -- मुंगेर, निप्र। मंगलवार को सफियाबाद स्थित बाजार समिति प्रांगण में कृषि विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मेला में आए किसानों को कृषि आधारित खेती करने को लेकर उत्साहित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कृषि यंत्र आधारित खेती से लागत कम आती है और अधिक उत्पादन भी होता है। वर्तमान समय में बुवाई से लेकर फसलों की कटाई तक कृषि यंत्र से की जा रही है। इससे किसानों को कई तरह के फायदे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो ड्रोन के माध्यम से किसान अपने खेतों में उर्वरक का छिड़काव कर रहे हैं। डीएओ ने जैविक पद्धति पर खेती करने के लिये विशेष जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने में जैविक पद्धति काफी कारगर स...