किशनगंज, दिसम्बर 6 -- किशनगंज, संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र की उद्यान वैज्ञानिक डॉ़ मंजू कुमारी, कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ़ अलीमुल इस्लाम, वैज्ञानिक डॉ़ कन्हैया लाल, जिला उद्यान पदाधिकारी राखी कुमारी तथा केंद्र के सभी कर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न पंचायतों से आए किसानों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर मृदा स्वास्थ्य, उसकी उर्वरता, पोषक तत्व प्रबंधन तथा स्थायी कृषि पद्धतियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ़ अलीमुल इस्लाम ने बताया कि मिट्टी केवल खेती का आधार नहीं, बल्कि संपूर्ण खाद्य सुरक्षा की बुनियाद है, इसलिए इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान सस्य वैज्ञानिक डॉ़ कन्ह...